प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए दो अलग अलग मामलों में दो चरस तस्करों से 5 किलो 793 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस चौकी मणिकर्ण की पुलिस टीम शंगाना (मणिकर्ण) की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान शक के आधार पर एक नेपाली युवक की तलाशी ली गई तो उससे 5 किलो 299 ग्राम चरस बरामद हुई।
जिसकी पहचान विजय पांडे पुत्र तपता बहादुर पांडे निवासी गोरखाणी डा0 खलगा जिला रूकम्म, पशिचमी नेपाल उम्र 20 वर्षीय के तौर पर हुई है। आरोपी र्वमान में गांव पुलगा डा0 वरशैणी में रहता था।
जबकि दूसरे मामले में पुलिस चौकी ज़री में पुलिस टीम ने डुंखरा में नेचर रिज़ॉर्ट के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने बस की चेकिंग के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उससे 494 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान सतमान जाखरी पुत्र केश जाखरी निवासी थवांग रोलपा रेवती आंचल, नेपाल उम्र 43 वर्षीय के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।