सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग
लाहुल स्पीति जिला के कोकसर में नदी किनारे टहल रहा एक सैलानी पांव फिसलने की वजह से चंद्रा नदी में जा गिरा। हालांकि उसे बचाने का लोगों ने हर संभव प्रयास किया गया।
लेकिन वह बहता हुआ कोकसर के पास चंद्रा नदी पर बने पुराने पुल के पास नदी में फंस गया। जिसे स्थानीय लोगों तथा कोकसर पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सैलानी की पहचान पांडुरंग पुत्र मंगलदास निवासी बोध विहार जिला केवी रंगा हैदराबाद तेलंगाना के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।