सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
जिला कुल्लू के उपमंडल मुख्यालय आनी में सोमवार को ज्येष्ठ सक्रांति के पावन अवसर पर एचएमएस स्कूल के समीप द ब्रैंड शोरूम के नाम से एक हाईटेक शोरूम खुला, जिसका शुभारंभ समाजसेवी रफ्तार ठाकुर के मार्गदर्शक पुरोहित आचार्य पी. दुर्वासा ने मुख्यातिथि के रूप में विधिवत पूजा अर्चना व हवन पाठ के साथ किया।
रफ्तार ठाकुर ने इस मौके पर शोरूम खोलने पर शोरूम मालिक सुपुत्र आशीष ठाकुर को बधाई व शुभकामनाएं दी जबकि नया शोरूम खुलने पर कस्बे के कई वरिष्ठ नागरिकों, अधिकारी व कर्मचारियों तथा व्यापारियों ने भी शोरूम ओनर आशीष ठाकुर सहित उनके पूरे परिवार को बधाई दी है।
इस मौके पर ओनर आशीष ठाकुर ने बताया कि उपमंडल मुख्यालय आनी, वर्तमान में एक कस्वा बन चुका है। जहाँ दिन भर सेंकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने वाले लोगों तथा सैलानियों को यहाँ अच्छे ब्रैंड का सामान उपलब्ध हो, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आनी कस्बे में रेडिमेड गारमेंटस का द ब्रैंड शोरूम का हाईटेक शोरूम खोला है। जहाँ ग्राहक बाजार से सस्ते दामों में जौकी, किल्लर, सपाईकर, एडीडास सहित अन्य ब्रांडेड कम्पनी के रेडिमेड गारमेंटस खरीद सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सीमित अवधि के लिए ग्राहकों को सामान की खरीद पर विशेष छूट भी दी जा रही है। वहीं ज्योतिष आचार्य पंडित पी. दुर्वासा ने बताया कि आनी जैसे कस्बे के अंदर ब्रांडेड कंपनी का हाईटेक शोरूम खुलना खुशी की बात है. क्योंकि आनी क्षेत्र के लोगों को ब्रांडेड बस्तुओं की ख़रीददारी के लिए पहले शिमला. चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। मगर अब ये सुविधा घर द्वार पर उपलब्ध होने से लोगों की समय के साथ पैसे की बचत भी होगी।
इस मौके पर समाजसेवी रफ्तार ठाकुर के साथ उनकी धर्मपत्नी घुमू देवी, आशीष ठाकुर, रीना चौहान, दीवान ठाकुर, नवल ठाकुर, फकीर चन्द वर्मा, महंगा राम शर्मा, बलबिंद्र शर्मा, जितेंद्र लाडी शर्मा, बीडीसी पिंकू शर्मा, विकास भारद्वाज, राज कटोच, यशवंत शर्मा, ऋषि शर्मा, यशवर्धन शर्मा, नेगी ठाकुर, लता, केशव व सुंदर सहित अन्य कई व्यापारी व वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।