सुरभि न्यूज़
सुंदरनगर, 17 मई
जिला मंडी के सुन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बायला के बलग गांव में 28 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के समय युवक अपने घर की पेयजल टंकी में पानी भर रहा था। इसी दौरान घर की छत से कुछ दूरी पर बिजली की तार की चपेट में आने से युवक को करंट लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोगों ने युवक को घायलावस्था में क्षेत्रीय अस्पताल पहुँचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया। गंभीर हालत में देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद युवक को देर रात पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान बायला पंचायत के बलग निवासी लक्की(28) पुत्र नील चंद के रूप में हुई है। करंट लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पा रहा है।
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।