लाहौल स्पीति में साहसिक खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा, नई पैराग्लाइडिंग साइट्स होंगी चिन्हित-विधायक रवि ठाकुर 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

केलांग

जिला  लाहौल स्पीति में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए जल्द ही टिलिंग गांव से पैराग्लाइडिंग की गतिविधियां शुरू की जाएंगी जहां से मानव परिंदे उड़ान भरते नजर आएंगे और वहीं घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग की नई साइट्स को विकसित किया जाएगा और जिला के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।

यह बात स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने लाहौल के शुलिंग, रालिंग, जागला, मुर्तिचा, खांगसर, टिलिंग, गोंदला के साथ लगते गांवों  में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत कही।

 उन्होंने कहा कि घाटी के युवाओं को  पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियों में शामिल कर स्वरोजगार से जोड़ना उनकी प्राथमिकता में है। ऐसे में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के साथ उन्होंने एक मास्टर प्लान तैयार किया है जिसके तहत लाहौल स्पीति में साहसिक खेलों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा जिसके तहत  नए आइस स्केटिंग रिंग, हेली स्कीइंग, जिला के  अनछूऐ पर्यटक स्थलों को उजागर करने की दृष्टि से भी कार्य योजना पर इको टूरिज्म सोसाइटियों के माध्यम से प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने आने वाले समय में सैलानियों को रोप वे की सुविधा भी घाटी में उपलब्ध करवाने की बात कही।

विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि घाटी के युवाओं को साहसिक खेलों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। अच्छी तरह ट्रेनिंग हासिल करने के बाद घाटी के युवा आने वाले समय में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को साहसिक खेलों को लेकर भी प्रशिक्षित करेंगे, इस को लेकर एक एडवेंचर स्पोर्ट्स का ट्रेनिंग बेस कैंप भी यहां तैयार किया जाएगा जिस के लिए जिला प्रशासन को संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि घाटी के युवाओं को पर्यटन कारोबार से जोड़ने के लिए जहां सरकार के माध्यम से हर सुविधा युवाओं को उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं अच्छे रेस्तरां और होटलज़ के लिए भी मूलभूत सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी।

इस दौरान विधायक रवि ठाकुर ने तिनन एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों के साथ भी बैठक कर पर्यटन को लेकर रणनीति पर चर्चा की।

 इस दौरान जिला परिषद की अध्यक्ष अनुराधा राणा, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विनोद, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम  सहित लाहौल स्पीति प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी विधायक के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *