सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी की बरोट पंचायत प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीयर एजूकेटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थय कार्यकर्ता कृष्णा देवी ने बताया कि इस शिविर में बरोट, कूट गढ़, लपास, वरधान व वोचिंग पाठशालाओं के 22 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बरोट क्षेत्र की नौ आशावर्कर्स तथा बरोट पंचायत के प्रधान डॉक्टर रमेश ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस शिविर में उनके साथ आई स्वास्थ्य कार्यकर्ता इंद्रा राणा और विनता देवी ने उपस्थित हुए सभी बच्चों को किशोरावस्था में बदलाव, किशोर स्वास्थय और विभिन्न समस्याओं सहित स्वास्थय सम्बन्धी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रधान डॉक्टर रमेश ठाकुर ने स्वास्थय विभाग तथा उन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए आग्रह किया है कि लोगों की बेहतर सुविधा के लिए भविष्य में भी इसी तरह के स्वास्थय शिविर व पीयर एजूकेटर शिविर लगाए जाएं।