सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नगवाईं/मंडी
स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के अंतर्गत दिनांक 19 मई 2023 को एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण – II द्वारा नगवाई एनएचपीसी कार्यालय परिसर के आस-पास साफ सफाई करवाई गई।
इस कार्यक्रम में पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण – II के परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह के नेतृत्व में कार्यालय के कार्मिकों एवं संविदा कर्मियों ने भाग लिया।
परियोजना प्रमुख ने कार्यालय के आस पास स्थानीय दुकानदारों को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए बताया है कि कहीं भी गंदगी नहीं फैलानी है और न ही दूसरों को गंदगी फैलाने देना है। पर्यावरण के सरक्षण के लिए हर जगह स्वच्छता रखना जरुरी है।