सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
विद्युत विभाग के उपमंडल बरोट में कार्यरत विद्युत कर्मी की कार्य के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उप मंडल बरोट में टीमेट पद और कार्यरत बरधान पंचायत के पालाखुड़ी गांव के 33 वर्षीय सुरेश कुमार सपुत्र सुख देव शुक्रवार को लोकल कनिष्ठ अभियंता की उपस्थिति में अन्य विद्युत कर्मियों के साथ पोल बदलने का कार्य कर रहे था। मगर कार्य करते समय अचानक करंट लगने से नीचे जमीन में गिर गया जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। उसके सहकर्मियों ने उसे गाड़ी के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट में उपचार के ले जाया गया लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट के प्रभारी डॉक्टर ने उसे मृत ही घोषित कर दिया। डॉक्टर अंकुश ने तथा विद्युत विभाग ने इसकी सूचना द्रंग थाना को दी। सूचना मिलते ही एसएचओ रजत राणा टीम सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट में पहुंच कर घटना कि जाँच में जुट गए। औपचारिताएँ पूर्ण होने के बाद मृतक के शव को पोस्ट मार्टम करने के बाद को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। यह घटना कैसे हुई अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है।