सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
सोलन, 23 मई
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोलन जिला के परवाणू में TTR के समीप कार सवार तीन युवकों को 22.29 ग्राम चिट्टा व 1.50 ग्राम मेथामफेटामाइन सहित गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ANTF शिमला की टीम ने TTR परवाणु के समीप नाका लगाया था। टीम आने जाने वाले हर वाहन की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार (PB13 AW-8054) परमाणु की तरफ से आई जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर कार सवार तीन युवकों से 22.29 ग्राम चिट्टा व 1.50 ग्राम मेथामफेटामाइन बरामद किया गया।
आरोपियों की पहचान मोहन लाल निवासी खरड़ पंजाब, मनिन्द्र सिंह निवासी खरड़ पंजाब व प्रदीप कुमार निवासी सेक्टर 56, चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
वहीं एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।