सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स जिला कुल्लू द्वारा पांच दिवसीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान शिविर की समाप्ति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस में हुई जिसमें ज़िला कुल्लू के 41 स्कूलों के 265 स्काऊट्स एवं गाइड्स नें भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान रोहित वत्स धामी, प्रधान संघ नगर ने शिरकत की । उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि सभी स्काऊट्स एवं गाइड्स देश सेवा के प्रति अपनी अहम भूमिका निभा रहा है और कहा कि स्काउटिंग के पद चिन्ह बच्चो को छोटी उम्र से ही देश सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।

इस शिविर के मुख्य मनोहर लाल ठाकुर (एसटीसी(स्काउट)और चंद्रकांता प्रमार ने जानकारी देते हुए बताया कि
प्रति वर्ष भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स का राज्य स्तर का तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर प्रतिवर्ष होता है और इस बार यह शिविर काईस स्कूल में आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्या कल्पना शर्मा व स्काउटिंग के अधिकारियों द्वारा 19 फरवरी को किया गया था। यह शिविर पांच दिन का होता है जिसमें बच्चों को स्काउट्स एवम् गाइड्स से संबंधित विषयों की गहन जानकरी दी जाती है और अलग-अलग गतिविधियों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रशिक्षित किया जाता है।
प्रतिदिन बच्चों स्काउटिंग के उपर परीक्षा भी करवाई जाती है। इस परीक्षा में पास होने वाले बच्चों को तृतीय सोपान का प्रमाण पत्र मिलता है और सबसे अधिक अंक लाने वाले बच्चों को राज्य पुरस्कार के लिए चुना जाता है। राज्य पुरस्कार का शिविर राज्य स्तर पर राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में आयोजित किया जाता है।
आज इस समापन अवसर में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निहाल चंद, स्काउट विंग से नारायण शर्मा, देव चंद, हरि चंद, विजय ठाकुर, रूम सिंह, वेद राम, बीजू, रघुवीर, सागर तथा गाइड विंग से रीन प्रमार, शांति देवी, अंशु माला, बनती देवी, पूजा राज, कुसुम लता, मंजु, सोनम आंगमों एवं चंद्रा बती मुख्य रूप से मौजूद रहे।











