सुरभि न्यूज़
विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं राज्य सहकारी बैंक के निदेशक सुनील शर्मा ने कहा है कि प्रदेश मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू की अगवाई में बेहतर कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस ने जहां कर्मचारियों को ओपीएस प्रदान की है वहीं, महिलाओं को हर माह 15 सौ रुपये देने की भी शुरूआत कर दी गई है। यह बात बिलासपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान सुनील शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू के समक्ष रखा गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है। क्षेत्र के लोगों की बिजली, पानी, सडक़ सहित अन्य समस्याओं का समाधान सरकार के माध्यम से करवाया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। सरकार की ओर से हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि जनता को लाभ मिल सके।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सुनील शर्मा ने कहा कि अभी हाल ही सरकार की ओर से सदर विस क्षेत्र के तहत हरलोग सब तहसील को भी डिनोटिफाई किया गया था। वहीं, इसे नोटिफाई करवाने को लेकर भी मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू से चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से हर र्ग को लाभ पहुंचाने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह सराहनीय हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिलेगा।