Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
निरमण्ड खंड में कलस्टर स्तर की बैठक राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता खण्ड परियोजना अधिकारी जगजीवन पाल शर्मा ने की। जिसमें लगभग 20 स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रभारी अध्यापकों ने हिस्सा लिया।
निरमण्ड क्लस्टर के प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला परियोजना अधिकारी सुरेंद्र शर्मा के निर्देशानुसार कार्यसूची पर चर्चा की गई। बैठक में प्रधानाचार्य बागीपुल सत्य प्रकाश ठाकुर सहित प्रधानाचार्य जाओ. घाटू व त्वार के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।
जाओं के प्रधानाचार्य राजू कश्यप ने कैश बुक संबंधी तथा सोशल ऑडिट के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी अध्यापकों के साथ साझा की।
बैठक में विभिन्न स्कूल से आए प्रभारी अध्यापक ने भी अपनी अपनी समस्यों को इस बैठक में रखा। बैठक में प्रताप चंद, हरीश शर्मा, सर्व दयाल भास्कर दत्त, मेहर चंद, आशा देवी, हुकमचंद, कौशल्या देवी, पयूष, सुभाष चंद, तरुण, कौशल, कुसुमलता, भरत दास, गिरिराज तथा रवीना अध्यापक भी मौजूद रहे।