Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खंड की ग्राम पंचायत कोहिला के गाँव कोहिला में बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न पंचायतों की टीमों ने भाग लिया।स्पोर्ट्स एंड कल्चर कल्व कोहिला के प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष खेल मैदान कोहिला मे बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस आयोजित प्रतियोगिता में युवा खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कमेटी ने मुख्यतिथि का फूल मलाओं भव्य से स्वागत किया। समापन समारोह मे राजकीय उच्च विद्यालय कोहिला की होनहार बेटियों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लोकनृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्यतिथि समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेलों में बढ़चढ़कर भाग ले रहे है और अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराईयों से दूर रहने के लिए खेल एक बेहतर विकल्प है। खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच युवा मंडल कमांद और युवा मंडल बुच्छेर टीम के मध्य खेला गया। जिसमें बुच्छेर टीम विजेता रहीं।मुख्यातिथि घनश्याम शर्मा ने विजेता टीमों व खिलाडियों को पुरस्कार से नवाजा। समापन अवसर पर समाजसेवी किशोरी लाल ठाकुर, स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब के प्रधान राजेश कुमार, योगराज ठाकुर, सह सचिव मंजू ठाकुर, कोषाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, नवल किशोर तथा अजय ठाकुर सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।