लोक गायक राकेश चौहान का नया एलबम आमा बापुया मचा रहा यूट्यूब चैनल में धमाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

जिला मडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बल्ह पंचायत के गाँव पारली बल्ह में पिता स्वर्गीय रूपलाल तथा माता स्वर्गीय लज्जी देवी के घर जन्में राकेश चौहान आजकल न केवल प्रदेश में संगीत की दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं बल्कि समूचे देश में अपनी आवाज का जादू बिखेरे हुए है।

बरोट में एक पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें संगीत की दुनिया में आने का बचपन से ही शौक रहा है। उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए जमा दो के बाद सिविल इंजिनियर में बीटेक की पढ़ाई पुरी की और साथ मेें संगीत की कला में भी यूट्यूब के माध्यम से रियाज भी जारी रखा।

उन्होने अपने ही घर में एक छोटा सा स्टूडियो का निर्माण कर मंडी तथा कुल्लू क्षेत्र के पांरपारिक गीतों को अपनी आवाज देकर यूट्यूब के माध्यम से आम श्रोताओं व दर्शकों तक पहुचा रहे है। उन्होंने बताया कि निर्मला, बुधुआ मामा, सुरजू बांकी लाड़ीए तथा हाल ही में मांगतुआ पंडिता ऑडियो सॉंग में अपनी सुरीली आवाज देकर देकर अपने उहल वैली वीनस म्यूजिक स्टूडियो नामक यूट्यूब चैनल में डालकर प्रदेश व देशभर के हज़ारों श्रोताओं व दर्शकों के प्रशंसक बन गए है।

राकेश चौहान ने बताया कि एक हादसे में उनके माता पिता के गुजर जाने के बाद उनकी याद में स्वयं लिखित व लयबध गीत आमा बापुआ को अपनी आवाज देकर यूट्यूब चैनल में डाला है जिसके हज़ारों की संख्या में श्रोताओं व दर्शका जुडे हुए है।

राकेश चौहान ने सभी श्रोताआ तथा दर्शकों का तहदिल से धन्यवाद किया है। बताया कि उनका स्टूडियो हमेशा सभी गायक कलाकारों के लिए खुला मंच है जिसमें सभी गायक कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है तथा सभी पूरी लग्न व ईमानदारी के साथ सहयोग देते रहे ताकि सभी प्रगति की ओर अग्रसर होते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *