सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
चंबा
प्नदेश भर में नशे के खिलाफ चलाये अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों के प्रति सिकंजा कसते हुए पुलिस की
एसआईयू टीम ने तीन युवकोें को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम चोहड़ा डैम की तरफ गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका तो कार में सवार तीन युवकों से 11.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
आरोपियों की पहचान बाबर खान पुत्र अब्दुल मजीद खान निवासी चुराह उम्र 27 वर्षीय, अक्षयप्ता पुत्र संजीव कुमार गुप्ता निवासी सलूणी उम्र 21 वर्ष व विशाल खन्ना पुत्र विजय खन्ना निवासी सलूणी जिला चंबा उम्र 26 वर्षीय के तौर पर हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।