Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू
पिछले दिनों प्रदेश भर में 9 से 11 जुलाई तक मुसलाधार बारिश ने कुल्लू जिला के साथ ही मंडी में भी भारी तबाही मचाई है। अरबों की संपत्ति तबाह हो गई तो वहीं अनेकों अनमोल जिंदगियां भी यह बारिश छीन गई। बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की सुचनाएं मिल रही हैं।
अब मौसम साफ होने व ब्यास का जलस्तर कम होने से लापता लोगों की तलाश शुरू हुई है। पुलिस बाढ़ के दौरान ब्यास में बहे लोगों की तलाश में जुट गई है जबकि ब्यास का जल स्तर कम होने से अब लापता लोगों के शव मिलने शुरू हो गए हैं।
शुक्रवार को पतलीकूहल में ब्यास नदी से दो शव बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों शव मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के रहने वाले युवकों के
हैं।
हैं।
जिनमें एक लवकेश ठाकुर गांव नागण निवासी व दूसरा सुंदर निवासी चंडोझ बताया जा रहा है जबकि तीसरे युवक नरेंद्र की तलाश जारी है। पुलिस लापता हुए लोगों की तलाश में जुट गई है।