सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
खंड विकास अधिकारी कार्यालय आनी द्वारा मंगलवार को फनौटी पंचायत में डिजिटल लेनदेन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीण बैंक शवाड के प्रबंधक गंगेश वर्मा इस मौके पर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को डिजिटल लेनदेन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि बैंक, प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ आज के दौर में डिजिटल लेनदेन के माध्यम से ही प्रदान किया जा रहा है।
इसके चलते विभिन्न प्रकार के लेनदेन की जानकारी सभी लोगों को होना अति आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं को विभिन्न प्रकार की डिजिटल लेन-देन की जानकारी और उसकी प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भी जानकारी इस कार्यक्रम में प्रदान की गई। इस मौके पर जिला मिशन प्रबंधक डीआरडीए कुल्लू संजय, एनआरएलएम से अनिल चौहान, एसबीएम समन्वयक दिनेश शर्मा, आईसीआरपी प्रवीन लता, बैंक सखी मानदासी, सचिव ग्राम पंचायत फनौटी मनोहर लाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।