सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी की एनएसएस इकाई ने बुधवार को “मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम” के तहत पौधारोपण कार्यक्रम शुरू किया।इस अवसर पर वीरों का वंदन तथा पंच प्रण शपथ समारोह भी आयोजित किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय कुमार तथा सह कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सीमा वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा शुरू किए गए “मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम” के तहत एनएसएस इकाई ने गोद लिए हुए गांव नगान के समीप बाड़ी नामक स्थान पर एक अमृतवाटिका का निर्माण किया है, जिसमें पचहत्तर पौधे रोपे गए।
सरकार के निर्देशानुसार आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में यह अमृतवाटिका तैयार की गयी। इस वाटिका में देवदार, बान तथा रीठा जैसे पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने पौधारोपण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि केवल पौधे लगाना ही पौधरोपण का उद्देश्य नहीं बल्कि उनकी उचित देखभाल भी आवश्यक है ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जाए। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक सहित समस्त एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित रहे।