सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
रायसन/कुल्लू
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए जिला कुल्लू के रायसन में दो व्यक्तियों से 30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रायसन पुल के समीप पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक गाड़ी नम्बर HP 01 K 3853 की नियमानुसार चैकिंग की तो दो युवकों के कब्जे से 30 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान हुक्म सिंह (24 वर्ष) पुत्र चुन्नी लाल गांव बड़ाग्रां बिहाल, वार्ड न0 2 तहसील मनाली व सूरज उर्फ नानू (29 वर्ष) पुत्र मान सिह गाँव खरोटल डाकघर रायसन तहसील व ज़िला कुल्लू के तौर पर हुई है।
आरोपियों के विरुद्ध सदर थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी जांच जारी है।