सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग, 10 अगस्त
जिला लाहौल स्पीति के मुख्यलय केलंग में 14 से 16 अगस्त,2023 तक मनाए जाने वाले जनजातीय मेले के उत्सव को ध्यान में रखते हुए हिमाचल पथ परिवहन केलंग द्वारा लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों को चलाने की व्यवस्था की गई है। क्षेत्रीय प्रबन्धक अंशित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बसों की आवाजाही इस प्रकार से है।
1. केलंग से कोकसर 10.15 बजे रात्री
2. केलंग से दारचा 10.15 बजे रात्री
3. केलंग से जहालमा 10.15 बजे रात्री
4. कोकसर से केलंग 4 00 सांय
5. दारचा से केलंग 3.30 सांय
6. केलंग से दारचा 6.00 प्रातः
7. केलंग से उदयपुर 8.00 प्रातः
8. केलंग से उदयपुर 10.00 प्रातः
9. केलंग से मेह 12.30 दोपहर
10. केलंग से उदयुपर 12.30 दोपहर
11. केलंग से उदयपुर 1.30 दोपहरबाद
12. केलंग से नैनगाहर 2.30 दोपहरबाद
13. केलंग से सलग्रा 2.30 दोपहर
14. केलंग से तिनों योचे 4.30 सांय
15. केलंग से कोकसर 5.15 सांय
16. केलंग से मेह-छिक्का 5.30 सांय
17. केलंग से उदयपुर 5.30 सांय
उन्होंने बताया कि आम जनता की मांग और बसों की उपलब्धता पर अतिरिक्त रूट चालाए जायेगे।