राज्यस्तरीय जनजातीय उत्सव की अतिंम संध्या में मिस गरजा 2023 ने दर्शकों को किया अकार्षित, लद्वाख के फैसल अशूर ने अन्तिम संध्या में लोगों का किया खूब मनोरंजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

केलंग 17 अगस्त
राज्यस्तरीय जनजातीय उत्सव 14 से 16 अगस्त तक मनाए जाने वाला तीन दिवसीय उत्सव की अतिंम  उत्सव गत रात्रि केलंग में सम्पन्न हो
गया। समापन समारोह की अध्यक्षता लाहौल स्पिति के विधायक रवि ठाकरु विधायक ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारे प्राचीन एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के धरोहर के प्रतीक हैं, मेलों और उत्सवों के दौरान लोगों को संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार मनोरंजन के साथ साथ धार्मिक आस्था और भाई-चारे की भावना को सुदृढ़ करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होने युवा पीढ़ी से प्राचीन संस्कृति धरोहर के संरक्षण और सम्वर्धन कार्य करने पर आहवान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम इस जनजातीय उत्सव को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेगे तथा सांस्कृतिक संध्या और खेलों को अधिक बढ़ावा देगें ताकि यह हमार जनजातीय उत्सव देश व प्रदेश में इस की परम्पारिक सांस्कृतिक झलकियां देखने को मिले।

जनजातीय उत्सव के दौरान विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया। मेले की अतिंम सांस्कृतिक संध्या में मिस गरजा 2023 सबके आकृर्षण का केंद्र रहा। इस प्रतियोगिता में लाहौल स्पीति की गोंदला गांव की संयोगिता मिस गरजा चुनी गई। कुल्लू की अखाडा बजार की शाइना प्रथम रन अप और भुन्तर की जासमीन दूसरा रन अप रही । प्रतियोगिता में कुल 11 सुंदरियों ने कैटवाक किया।

इस से पूर्व मेला कमेटी अध्यक्ष राहुल कुमार ने मुख्यअतिथि को खतग और समृति चिंह देकर सम्मानित किया। अन्तिम संध्या पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रंगारंग कार्यक्रम में बाहरी राज्य से आये लद्वाख के फैसल अशूर ने राज्यस्तरीय
जनजातीय उत्सव के अन्तिम संध्या में लोगों का खूब मनोरंजन किया।

इससे पुर्व तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव में विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम,
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, उपमंडल अधिकारी नागरिक केलंग रजनीश शर्मा, उपमंडल अधिकारी उदयपुर केशव राम, मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डा0 रोशन, उपनिदेशक पशु पालन विभाग अमिताभ ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *