सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग 18 अगस्त
पवित्र नीलकंठ झील तक पहुंचना अब होगा आसान
जिला लाहौल स्पिति के विधायक रवि ठाकुर ने आज पवित्र नीलकंठ तक पहुंचने के लिए नैनगाहर से अलयास 2.5 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन किया। इस सड़क निर्माण के लिए लगभग 02 करोड़ 73 लाख रूपये व्यय किये जाऐगे।
उन्होने बताया कि इस सड़क के बन जाने से आने वाले लाखों श्रद्वालुओं को अपने गणतव्य तक पहुंचने के लिए आसानी रहेगी। इस निर्माण
कार्य को शीध्र आरम्भ किया जाऐगा साथ ही इस सड़क निर्माण कार्य को लगभग तीन माह के भीतर तैयार करने का लक्ष्य रखा है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने उदयपुर में कम्युनिटि सर्विस सेंटर का उदधाटन कर के लोगों को लोकार्पण किया। यह कम्युनिटि सेंटर 05 लाख रूपये व्यय किया गया है।
इस के पश्चात स्थानीय विधायक ने त्रिलोकीनाथ स्वागत गेट का उदधाटन कर लोगों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस गेट पर त्रिलोकीनाथ मंदिर का इतिहास लिखा गया है जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इस प्राचीन मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।