सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग 19 अगस्त
लाहौल स्पिति के मुख्यालय केलंग में आज पूर्व प्रधान मंत्री स्वगीय राजीव गांधी का जन्म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मंत्री को भावभीनी श्रद्धाजली अर्पित की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने राजीव गांधी के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सदभावना दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित जनसभा को राष्ट्रीय एकता और अखंण्डता की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा पूर्व प्रधान मंत्री का आधुनिक भारत के सूचना और प्रोधौगिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इस लिए युवाओं को जाति, धर्म, भाषा तथा अलगाववाद की भावना को त्याग कर खुशहाल एवं समृद्व राष्ट्र निमार्ण में अहम भूमिका अदा करनी चाहिए।
उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से मातृभाव और सदभावना सुदृढ़ करके राष्ट्रीय एकता और अखंण्डता को बनाऐ रखने के लिए कार्य करने का आहवाह्न किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, उपमंडल अधिकारी रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूर्व प्रधान मंत्री को श्रद्धाजलि दी।