सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
सलापड़/सुन्दर नगर
जिला मंडी की सीमा पर सलापड़ के कौल डैम में शाम वन विभाग के 10 कर्मचारी फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। पानी में सिल्ट और लकड़ियां काफी अधिक होने की वजह से ये सभी कर्मचारी नाव सहित डैम साइट में फंस गए।
मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश की वजह से कौल डैम में काफी मात्रा में लकड़ी आ गई थी। लकड़ी की जांच करने के लिए वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ कुछ लोगों को लेकर गए मगर डैम में काफी मात्रा में सिल्ट और लकड़ी के बीच इनकी नाव फंस गई। इन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और साथ ही एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया। एक स्ट्रीमर की मदद से इन लोगों को निकालने की कोशिश देर रात शुरू कर दी थी तथा सुबह 3 तीन बजे इन सभी लोगों को डैम से सुरक्षित निकाल लिया गया।
साइट पर फंसे लोगों में से पांच वन विभाग के कर्मचारियों की पहचान बहादुर सिंह, भूपेश ठाकुर, रूप सिंह, बाबू राम और अंगद कुमार के रूप में हुई है, जबकि अन्य पांच स्थानीय लोग नैन सिंह, डागू राम, हेम राज, बुद्धि सिंह और धर्मेंद्र है। जिनके पास नाव है।
डैम में फंसे इन लोगों के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में एक शख्स डैम से इन लोगों को बचाने की कोशिश करता हुआ भी नजर आ रहा है। यह शख्स सिल्ट और लकड़ी के बीच तैरता नजर आ रहा है। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि बारिश और मुश्किल हालात के बीच इन सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है व खुद मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने रेस्क्यू टीम की तारीफ की।