सामर्थ्य फॉउन्डेशन आनी में 23 अगस्त को धूमधाम से मनाएगा राज्यस्तरीय स्थापना दिवस 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
सी आर शर्मा, आनी 
सामाजिक क्षेत्र में अपने बहुमूल्य योगदान के लिए  सम्मानित होंगीं आनी क्षेत्र की  बहुत सारी प्रतिभाएं
सामर्थ्य फॉउन्डेशन 23 अगस्त को पुराने अस्पताल भवन आनी में  राज्यस्तरीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने जा रहा है।  सामर्थ्य फाउंडेशन के संस्थापक एवं  अध्य़क्ष नीरज शर्मा ने बताया कि 23 अगस्त को सामर्थ्य फॉउन्डेशन अपना राज्यस्तरीय स्थापना दिवस मनाएगा और आनी क्षेत्र में आपदा के समय  लोगों का सहयोग करने में तथा स्थिति सामान्य बनाए रखने  में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग,
लोक निर्माण विभाग,राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग,जलशक्ति विभाग में कर्मचारियों (फिटर व अन्य कर्मचारी), विद्युत विभाग (लाईनमैन,टीमेट फोरमेन), वन विभाग(वन रक्षक), शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों व पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल, युवक मंडल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशावर्करों द्वारा सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य जैसे महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वृक्षारोपण, गांवों में साफ़-सफ़ाई तथा नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करना जैसे कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
सामर्थ्य फॉउन्डेशन हिमाचल प्रदेश के संस्थापक एवं अध्य़क्ष नीरज शर्मा ने आनी क्षेत्र के  महिला मंडलों, युवक मंडलों, आशा वर्करों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व अन्य संस्थाओं से जिन्होंने भी सामाजिक लोकहित कार्यों में अपना बहुमूल्य सहयोग किया है उन सभी से आग्रह किया है कि 22 अगस्त शाम तक उनके वाट्सअप नम्बर  9816067121 पर इसका पूरा विवरण भेज दें।
जिनका भी सामाजिक हित में उत्कृष्ट एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा है  उन्हें  22 अगस्त की शाम को कॉल करके इस सम्मान समारोह के लिए आनी बुलाया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में यदि कोई भी व्यक्ति अथवा ग्रुप  सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल गीत, नाटी, नुक्कड़ नाटक, भाषण व कला इत्यादि में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं उन्हें भी मंच प्रदान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *