सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी क्षेत्र के समाजसेवी एव्ं कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह कायथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री से आनी के हरिपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में पीजी की कक्षाएं चलाने की जोरदार मांग उठाई है।
महेंद्र कायथ का कहना है कि आनी कॉलेज से हर सेशन में सेंकड़ों छात्र उतीर्ण होते हैं, जिन्हें आगे की पीजी पढाई के लिए शिमला अथवा रामपुर जाना पड़ता है। इसलिए सरकार आनी कॉलेज को पीजी केंद्र की सुविधा प्रदान करे ताकि छात्र नजदीक कालेज से ही पीजी की पढाई व परीक्षा का लाभ उठा सके।
महेंद्र कायथ ने इसके अलावा सरकार से कॉलेज में रिक्त प्राचार्य के पद को जल्द भरने और कॉलेज में छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा प्रदान करने की भी मांग उठाई है।
उनका कहना है कि कॉलेज को हालांकि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2019 में कन्या छात्रावास के लिए 3 करोड़ रु से अधिक की धनराशि स्वीकृत हुई थी, जिसमें प्रदेश सरकार को करीब 82 लाख रु की राशि जमा करनी थी, मगर तत्कालीन सरकार ने यह राशि जमा नहीं की जिससे स्वीकृत राशि, बिना उपयोग के लैप्स हो गई।
उन्होंने सरकार से इस राशि को पुनः स्वीकृत करवाने की मांग उठाई है और साथ ही कॉलेज में चार नए प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए सरकार का आभार जताया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से कॉलेज सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधीन लाकर इसकी दशा सुधारने और उपायुक्त कुल्लू से कॉलेज परिसर में 8 स्ट्रीट लाईंट लगाने की भी मांग की है।