नापतोल विभाग की कार्यशैली के प्रति व्यापार मंडल जोगिंदर नगर ने किया धरना प्रदर्शन  

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

जोगिंद्रर नगर, 24 अगस्त

जोगिंद्रनगर व्यापार मंडल के सभी सदस्यों ने नापतोल विभाग की जांच पड़ताल को आई टीम के विरोध में थाना चौक में एकत्र होकर धरना व प्रदर्शन किया। जोगिंद्रनगर के व्यापारियों ने नापतोल विभाग की कार्यशैली का कडा विरोध करते हुए कहा कि नापतोल विभाग की टीम ने के व्यापारियों के धड़ाधड़ भारी भरकम चालान काटे हैं जो सरासर गलत है।

व्यापार मंडल के प्रधान अजय धरवाल ने कहा कि शहर की नाजुक व्यापारिक स्थिति को देखते हुए भारी भरकम चालान करना व्यापारियों के साथ भद्दा मजाक है।

उन्होंने कहा कि तराजू में मोहर वगैरा आदि लगाने की जो पर्ची काटी जा रही है वह पीछे की डेट में क्यों काटी जा रही है, व्यापारियों से पर्ची कटवाने के बाद भी कुछ उगाही की जा रही है जिसकी कोई रसीद नहीं देकर भ्रष्टाचार को दर्शाती है।

इस बाबत आज जोगिंदर नगर के तापमान व्यापारियों ने अपने संस्थान बंद रखें और थाना चौक पर एकत्र होकर नारेबाजी की । इस अवसर पर यातायात भी प्रभावित रहा ।

एसडीम के के शर्मा मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों को सुनते हुए मामले को निपटाने के लिए कहा ।

व्यापार मंडल का कहना था कि जो भारी भरकम चालान किए हैं उन चलानो में मौके पर ही राहत देकर भुगतान के आदेश दिए जाएं ताकि व्यापारियों को नापतोल विभाग के मंडी कार्यालय के चक्कर ना काटने पड़े । मिली जानकारी के अनुसार नापतोल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग द्वारा न्यूनतम चालान की दर 5 हजार रखी गई है । प्रशासन भी इस मामले को सुलझाने की कोशिश में है लेकिन अभी तक मामला सुलझाने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *