सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 28 अगस्त
Traffic Advisory : Kullu- Mandi Road Status on dated 28.08.2023 at 10:30 AM
कुल्लू-मण्डी वाया पडोंहः-
1. कुल्लू-मण्डी वाया पडोंह यातायात के लिए बहाल हो गया है। लेकिन सड़क की स्थिति और वाहनों की अधिक संख्या के कारण इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही एक समय एक तरफा ही की गई है ।
कुल्लू- मण्ड़ी वाया पंडोह मार्ग में वाहनों की आवाजाही के लिए निर्धारित समय सारणी निम्न हैः-
• पंडोह से कुल्लू की तरफ वाहनों को भेजने का समयः- 12:00 AM TO 10:00 AM
• ओट/कुल्लू की तरफ से वाहनों को भेजने का समयः- 12:00 PM TO 10:00 PM
इस समय पंडोह से कुल्लू की तरफ आने वाले वाहनों को रोक दिया गया है और दोपहर 12 बजे के बाद ओट/कुल्लू से वाहनों को पंडोह की तरफ भेजना शुरु कर दिया जाएगा है ।
2. कुल्लू-मण्डी वाया कमांद सड़क छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गई है। लेकिन सड़क की स्थिति बेहतर न होने के कारण इस मार्ग से केबल छोटे और खाली वाहनों को ही दोनों ओर भेजा जा रहा है ।
नोटः- वाहनों का छोड़ने का समय मौसम और सड़क की परिस्थितियों के अनुसार बदला भी जा सकता है।










