सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
साम्फिया फाउंडेशन द्वारा नेचर पार्क मौहल में दिव्यांगता पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आम जनों और पार्क में आए अभिभावकों को जागरूक किया।
कार्यक्रम प्रबंधक बीजू साम्फिया फ़ाउंडेशन ने जानकारी देते हुए बताया की संफू एक जागरूकता का साधन है जिसके माध्यम से भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं बाजारों में लोगों को दिव्यांगता के बारे में जागरूक किया जाता है।
इसी उपलक्ष्य पर आज साम्फिया फाउंडेशन की समावेशी टीम नें डॉ0 श्रुति भारद्वाज,निदेशक साम्फिया फाउंडेशन के नेतृत्व में नेचर पार्क मौहल में घुमने आए आम जनों को जागरूक किया ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान साम्फिया फाउंडेशन का समावेशी योद्धा जिसे सम्फू का नाम दिया है उसके माध्यम से बच्चों तथा अभिभावकों का ध्यान केन्द्रित करने के लिए चलाया गया जो वास्तव में बच्चों के पसंदीदा कार्टून डोरेमोउन का डम्मी है।
इस दौरान साम्फिया फाउंडेशन की तरफ से धनेश्वरी ठाकुर, कीर्ति, सन्नी एवं भगवंत आदि मौजूद रहे।










