सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
जिला कुल्लू खंड आनी के ऐतिहासिक व प्राचीन मंदिर भगवान वेदव्यास कुंईरी महादेव व देवता खोलू महाराज के सानिध्य में पलैच पलैई मेला धूमधाम से मनाया गया।
ऐतिहासिक पलैच मेला देवता व्यास ऋषि व देवता खोलू की शोभा यात्रा से शुरू हुआ। मेला पलैच में प्राचीन व पारंपरिक संस्कृति की झलक देखने को मिली। मेले में गांव की सभी महिलाओं ने पंक्तिबद्ध होकर देवताओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और गांव व क्षेत्र की खुशहाली की दुआ मांगी।
उसके बाद कुंईर गांव व स्थानीय गांव के देवालुओं ने पलैई को उठाकर देवता को मंदिर प्रांगण में स्थापित कर पारंपरिक देव संस्कृति का निर्वहन किया।
इस अवसर पर देवता जी के कारदार इन्द्र सिंह, सचिव ठाकुर दास वर्मा, गुर ओम प्रकाश, आशीष शर्मा, रिंकू शर्मा, बेली राम वर्मा, रणजीत वर्मा, अनीश केवला, प्रदीप वर्मा, संजय ठाकुर, हरीश वर्मा, कुशाल वर्मा, प्रेम वर्मा, सन्नी शर्मा, दिक्षीत शर्मा सहित कई अन्य मौजूद रहे।
कृपया खबर को जरुर शेयर करें