सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एव्ं पूर्व मंत्री मनसा राम के बेटे महेश राज ने रविवार को करसोग क्षेत्र की दुरस्त सीमावर्ती पंचायत तुमन का दौरा किया और यहाँ लोगों की संस्याएँ सुनी। उन्होंने इस दौरान गाँव तुमन में हाल में सड़क अबरूद्ध होने के कारण अस्पताल में स्वर्ग सिधारे नुपा राम के आकमिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। महेश राज ने इस दौर दौरान तुमन गाँव के ग्रामीणों कि समस्याएँ भी सुनी और उन्हें जल्द सुलझाने का भरोसा दिलाया।
गाँव के किशोरी लाल शर्मा, कपिल शर्मा, कमल दत्त शर्मा, चेत राम शर्मा, प्रताप शर्मा, नील चन्द शर्मा तथा रूप चन्द शर्मा का कहना है कि हाल ही में हुई भारी वारिश ने जहाँ लोगों की उपजाऊ भूमि को नष्ट किया है, वहीं कई लोगों के रिहायशी मकान भी जमींदोज हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि भारी वारिश के कारण शकेलड से तुमन सड़क पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों को अपनी दिनचर्या को लेकर खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। सड़क वाधित होने से गांव का एक गंभीर रोगी समय पर अस्पताल नहीँ पहुँच पाया, जिससे कि उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। तुमन गाँव के लोगों ने पार्टी उपाध्यक्ष किशोरी लाल शर्मा के नेतृत्व में एक मांग पत्र भी करसोग क्षेत्र के नेता महेश राज को सौंपा।
महेश राज ने कहा कि वर्षा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। शकेल्ड से तुमन वाधित सड़क को जल्द बडी मशीनरी लगाकर बहाल किया जायेगा और गाँव की अन्य समस्याओं को भी सरकार के संज्ञान में लाकर उन्हें हल किया जायेगा।
महेश राज ने इस दौरान चखाना गाँव में निर्माणाधीन आदि शक्ति माँ चाखाना दुर्गा की कोठी के भी दर्शन किए और इसकी संपूर्णता के लिए सरकार की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
महेश राज ने चखाना के निवासी उदय चन्द ओम प्रकाश के परिवहन निगम से सेवानीबृत्त होने पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ बीसीसी करसोग के उपाध्यक्ष किशोरी लाल शर्मा, कांग्रेस नेता चन्द्रमणी, वेद ठाकुर, प्रधान प्रकाश, उप प्रधान चमन खाची,जेई आशीष, मंदिर कमेटी के सोहन लाल, चेत राम, तुला राम, कांग्रेस कार्यकर्ता कपिल शर्मा, कमल दत्त शर्मा, डालमियां, इंद्र दत्त भारद्वाज, प्रताप शर्मा, चेत राम शर्मा, लायक राम शर्मा, राजू शर्मा, सोम कृष्ण तथा रमेश व गोलू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
कृपया खबर को जरुर शेयर करें