सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिहाली,सैंज
भारत की अग्रणी जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने एक जिम्मेदार कंपनी की भूमिका निभा रही है। प्रदेश व कुल्लू जिले में बारिश से आई भयानक प्राकृतिक आपदा से सैंज बाजार में नष्ट हुए ब्रिज के स्थान पर नए बेली ब्रिज के निर्माण एवं स्थापना लिए उपायुक्त कुल्लू, हिमाचल प्रदेश को को 2 करोड़ 68 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
5 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय, कुल्लू में पार्बती-III पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश चंद ने एनएचपीसी की ओर से 2 करोड़ 68 लाख रुपये का चेक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, कुल्लू (एडीएम, कुल्लू) अश्वनी कुमार को सौंपा। एडीएम, कुल्लू अश्वनी कुमार ने इस सहयोग के लिए एनएचपीसी का आभार प्रकट किया।
कृपया समाचार को जरुर शेयर करें









