सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला कांगड़ा के बीड़ और चौंतड़ा में जीवनयापन कर रहे शरणार्थी तिब्बती सामुदाय के प्रतिनीधिमंडल ने भारी बारिश के कारण प्रदेश में हो रही त्रास्ती को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को 4 लाख 29 हज़ार 860 रूपये का चैक आपदा राहत कोष के भेंट किया। बीड़- चौंतड़ा तिब्बती सामुदाय के चेयरमेन ग्यालपो ढूंडुप ने बताया कि भविष्य में भी होने वाली किसी भी प्रकार की आपदा के समय तिब्बती सामुदाय हमेशा ही सरकार के साथ खड़ा रहेगा। इस अवसर पर इंडो- तिब्बती फ्रेंडशिप सोसायटी के कोऑर्डिनेटर सोनम युग्याल और स्थानीय तिब्बतियन एसेम्बली के चेयरमेनछेरिंग दोरजे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।









