सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर 16 सितम्बर
एचआरटीसी डिपो जोगिन्दर नगर की दो लॉन्ग रूट की बसों को जोगिन्दर नगर से छीन कर बैजनाथ डिपो के अधीन करने की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मंडी जिला सचिव कुशाल भारद्वाज एवं जिला परिषद सदस्य, लोकल कमेटी सचिव एवं टिक्करी मुशैहरा पंचायत के प्रधान रविन्द्र कुमार, किसान सभा की चौंतडा जोन की अध्यक्ष एवं बीडीसी सदस्य नीलम वर्मा, नौजवान सभा के प्रधान एवं मैनभरोला पंचायत के उप प्रधान संजय जमवाल, किसान सभा की मकरीड़ी तहसील कमेटी के प्रधान तिलक ठाकुर, किसान सभा रणा-रोपा कमेटी के प्रधान किशन सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नरेश धरवाल, मच्छ्याल जोन के प्रधान भीम सिंह चौधरी ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 15 सितम्बर को एचआरटीसी के एमडी के निर्देश का हवाला देते हुए एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक के हस्ताक्षरों से युक्त एक ऑफिस ऑर्डर जारी करते हुए कहा गया है कि पब्लिक हित को देखते हुए जोगिन्दर नगर से गुड़गांव तथा जोगिन्दर नगर से हरिद्वार रूट की दो बसों को जोगिन्दर नगर डिपो से बैजनाथ डिपो को शिफ्ट किया जाता है।
कुशाल भारद्वाज ने सवाल किया कि जोगिन्दर नगर की जनता के हितों की बलि देकर ऐसा कौन सा लोक हित बीच में आ गया कि हमारे लंबे संघर्षों के बाद शुरू हुई उपरोक्त दोनों बसों को जोगिन्दर नगर डिपो से छीन लिया? जोगिन्दर नगर से सिर्फ दो बसें ही नहीं छीनी गई हैं, बल्कि कुल मिलाकर इस डिपो के 8 चालक व 8 परिचालक भी बैजनाथ डिपो को ट्रांसफर कर दिये हैं।
यह ऑफिस ऑर्डर सीधे-सीधे जोगिन्दर नगर की जनता की सुविधा पर हमला है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस फैसले से सरकार की मंशा का भी पता चल जाता है और यदि सरकार जोगिन्दर नगर के इस डिपो को बंद करना चाहती है तो ऐसा सोचे भी नहीं। क्योंकि यह डिपो किसी सरकार की मेहरबानी से नहीं, बल्कि जनता के लंबे संघर्षों के परिणामस्वरूप ही खुल पाया है।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि यह सिर्फ विभागीय स्तर पर लिया गया फैसला नहीं है, बल्कि यह फैसला सुक्खू सरकार को भी कटघरे में खड़ा करता है। बिना सरकार की अनुमति के कोई अफसर ऐसा निर्णय नहीं ले सकता है। वे इस विषय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री को भी पत्र लिख रहे हैं तथा वे इस संबंध में उनसे बात भी करेंगे।
यदि सरकार ने जोगिन्दर नगर डिपो के छीने गए दोनों रूप वहाल नहीं किए तो पूरे जोगिन्दर नगर में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। कुशाल भारद्वाज ने पूर्व भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाया कि जोगिन्दर नगर में डिपो का फटा तो टांग दिया लेकिन न तो बसें उपलब्ध कारवाई न ही पूरा स्टाफ दिया। भव्य बस अड्डे का निर्माण, वर्कशॉप के निर्माण जैसे वायदे भी हवाई वायदे ही रहे।