राजनीति से ऊपर उठ कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लिए समर्पित हैं सीपीएस सुंदर ठाकुर – राजेन्द्र  चोधरी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 21 सितम्बर

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में जिस प्रकार मुख्य संसदीय सचिव एवं कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर तेज गति से विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, उसके मद्दे नजर वह दिन दूर नहीं जब कुल्लू विधानसभा क्षेत्र विकास की नई गाथा लिखेगा।

प्रदेश इंटक मीडिया सेल प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र जो कि पिछले कई दशकों से अनदेखी की मार झेलता आया है। अब स्थानीय विधायक एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व वह दूरदर्शिता के चलते पिछड़े हुए क्षेत्र में विकास की लो जगा रहा है।

उन्होंने कहा कि पीज काइसधर इको फ्रेंडली मार्ग का निर्माण करके उस पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चलना हो या फिर पीज से ही पैराग्लाइडिंग शुरू करवाना, यह जिला मुख्यालय के साथ लगते क्षेत्र के विकास के लिए अति आवश्यक था, जिसे सुंदर  ठाकुर ने दूरदर्शिता का परिणाम देकर सिरे चढ़ाया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिला मुख्यालय में भी अनेकों विकासात्मक कार्य परवान चढ़े हैं जो कि पिछले काफी वर्षों से विकास की बाट जोह रहे थे।

उन्होंने कहा कि जो विकासात्मक कार्य सुंदर ठाकुर के कुशल नेतृत्व में अंजाम दिए जा रहे हैं उन्हें पहले भी अंजाम दिया जा सकता था परंतु दूरदर्शिता वह समर्पण की कमी के चलते दशकों से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र पिछडेपन की फेहरिस्त में शामिल रहा। कल्लू के विकास के लिए कई अहम प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है जो की आने वाले समय में कल्लू की लाइफ लाइन को बदलने के लिए कारगर साबित होंगे।

विकासात्मक योजनाओं को सिरे चढ़ाने से जहां एक और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए साधन उत्पन्न हुए हैं वहीं विश्व पटल पर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की एक अलग पहचान उभरकर सामने आई है।

चौधरी के अनुसार सुंदर ठाकुर हाल ही कि प्राकृतिक आपदा के समय जनता की परख पर सौ फीसदी खरे उतरे है। आपदा के कठिन समय मे स्वयम धरातल पर उतरकर राहत कार्यों को गति दी है। उन्होंने कहा कि सुंदर ठाकुर कुल्लू की जनता के लिए फरिश्ते से कम नहीं जो कि उनके दुख दर्द में तो शामिल है ही बेहतर जीवन वह बेहतर सुविधा देने के लिए दिन-रात कार्यरत है।

उन्होंने कहा कि इसी कार्य शैली के चलते  Sanj उन्हें अपना हीरो मानती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी उतरी है वह सरकार के नुमाइंदे अपना कार्य पूरी लगन से कर रहे है। दशहरा उत्सव में भी सुंदर ठाकुर की सोच के परिणाम स्वरुप नए प्रयोग जनता को देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *