कुल्लू मुख्य डाकघर में आयोजित किया राष्ट्रीय डाक सप्ताह

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू, 11 अक्टूबर

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के उपलक्ष्य में आज दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को मुख्य डाकघर कुल्लू में प्रवर अधीक्षक डाक मंडल मंडी स्वरूप चंद शर्मा की अध्यक्षता में बिजनेस पार्सल,थोक पार्सल ग्राहकों व आम ग्राहकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

प्रवर अधीक्षक डाक मंडल मंडी स्वरूप चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व डाक दिवस प्रत्येक वर्ष 09 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस कार्यक्रम की घोषणा जापान के टोक्यो में 1969 यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस द्वारा 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) के निर्माण की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए की गई थी। विश्व डाक दिवस का उद्देश्य लोगों और व्यवसायों को दैनिक जीवन में डाक की भूमिका के साथ-साथ वैश्विक सामाजिक और आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है।

विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया जाता है जिसके तहत कुल्लू में  विभाग की विभिन्न डाक सेवाओं, वित्तीय सेवाओं व फिलैटली के बारे में ग्राहकों को अवगत कराया गया तथा जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों की सुरक्षा संकल्प (Public Interest Disclosue & Protection of Informer Resolution) कार्यक्रम के तहत भी ग्राहकों व विभागीय कर्मचारियों को जानकारी दी गई।

इस आयोजन में मुख्य डाकपाल यादवेंद्र सिंह मुख्य डाकघर कुल्लू, सिस्टम मैनेजर विनय जोली, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव जयचंद तथा अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *