Whatsapp की शुरुआत 2009 में ब्रायन एक्टन (Brian Acton) और जन कौम (Jan Koum) ने की थी।

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

नई दिल्ली

WhatsApp की स्थापना 24 फरवरी 2009 को अमेरिकी एक स्थानीय अभियंता जैन कौम द्वारा की गई थी। WhatsApp के फ़ाउंडर जेन कूम और ब्रायन एक्टन हैं, जो पहले दोनों कुल मिलाकर 20 साल Yahoo में काम चुके हैं। WhatsApp 2014 में Facebook का हिस्सा बना, लेकिन अभी भी अलग ऐप की तरह काम करता है, इसका फ़ोकस दुनियाभर में तेज़ी से काम करने वाली भरोसेमंद मैसेजिंग सर्विस बनाने पर है।

वर्तमान में व्हाट्सएप की मालिक फेसबुक (अब मेटा) कंपनी है। इसमें लोग अपने मोबाइल के जरिए टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ वॉयस नोट्स, इमेज और GPS लोकेशन भी भेज सकते हैं। इंटरनेट डेटा का उपयोग कर इसके जरिए वॉयस और वीडियो कॉल भी की जा सकती हैं। यह ऐप व्हाट्सऐप इंक द्वारा बनाया गया है, जो माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है। साभार – प्रेमवाणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *