सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 07 मार्च
बाल विकास परियोजना कार्यालय चौंतड़ा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीडीओ कार्यालय परिसर में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत ब्लॉक समिति चौंतड़ा की अध्यक्ष रमा देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) चौंतड़ा बीआर वर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर चौंतड़ा में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत ब्लॉक समिति चौंतड़ा की अध्यक्ष रमा देवी ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 140 महिलाएं मौजूद रहीं।
इस अवसर पर रमा देवी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए एक ऐसे समाज का निर्माण करना जहां महिलाएं समाज से जुड़ा हुआ महसूस करे, सशक्त बनें तथा उन्हें बराबरी का अधिकार मिले। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का परचम लहरा रही हैं। परन्तु आज भी उन्हे कई स्थानों पर लैंगिंक असमानता व भेदभाव झेलना पडता है।
इस अवसर पर सीडीपीओ बालम राम वर्मा ने कहा कि सरकार महिला व पुरुष के बीच के अंतर को खत्म करने के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि उनका विभाग महिला के सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। साथ ही महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी। इस अवसर पर 140 महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ब्लाक समिति सदस्य व पचांयत प्रधान व कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।