सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी में किसान नगदी फसल आलू, जौ, गेंहू, मक्की, सरसों तथा लुहसन की खूब खेती करते आ रहे हैं। चौहार घाटी में आजकल किसानों की जौ की फसल पूरी तरह तैयार हो गई है, जिसके चलते घाटी के किसान आजकल जौ की कटाई करने में पूरी तरह जुट गए हैं। मगर गत तीन – चार दिनों से बारिश तथा ओलावृष्टि का क्रम जारी रहने से किसानों को जौ की फसल को काटने में काफी विलम्ब पड़ रहा है। चौहार घाटी के रावण, वजिन्द्र सिंह, राजिन्द्र कुमार, बुद्धि सिंह, रणवीर सिंह, दान सिंह, राम चंद व कृष्ण कुमार का कहना है कि यहाँ के किसानों ने हल जोताई के लिए ट्रेक्टर गत कई वर्ष से ही खरीद रखे हैं मगर फसलों की कटाई के लिए किसी भी कम्बाईन मशीनो को नहीं खरीदा है, जिस कारण किसान अभी तक फसलों की कटाई हाथ से ही करते हैं। बारिश व ओलावृष्टि के डर से किसान गत तीन- चार दिनों से जौ की कटाई में दिन रात जुट गए है ताकि उनकी जौ की फसल खेतों में ख़राब न हो जाए।