नाटृय संस्था रंगसभा द्वारा आयोजित 21 दिवसीय बाल नाट्य कार्यशाला का राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला शमशी में हुआ समापन

Listen to this article

सुरभि न्यूज ब्यूरो
कुल्लू, 12 जुलाई

उभरते युवा रंगकर्मी परमानन्द के नेतृत्व में नाटृय संस्था ‘रंगसभा’ द्वारा राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला शमशी में आयोजित एक 21 दिवसीय बाल नाट्य कार्यशाला का समापन विद्यालय के प्रांगण में छात्रों तथा अध्यापकों के समक्ष प्रतिभागी बच्च्चों द्वारा कार्यशाकाला में पनपे लघु नाटक ‘थप्प रोटी थप्प दाल’ का सुन्दर मंचन कर किया।

इस प्रस्तुति को मिडल स्कूल शमशी के छात्रों, अध्यापकों तथा बी एड की टीचिंग प्रैक्टिस के लिए आए प्रशिक्षुओं ने भी देखा और सराहा। प्राथमिक पाठशाला की मुख्य अध्यापिका सुनीता भार्गव ने उनके बच्चों के साथ इस कार्यषाला के आयोजन के लिए परमानन्द और रंगसभा समुह का धन्यवाद किया और भविष्य में भी बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए इस तरह की कार्यशाला आयोजित करने की आशा जताई।

रेखा जैन द्वारा लिखित व परमानन्द द्वारा निर्देशित यह लघु नाटक ‘थप्प रोटी थप्प दाल’ बच्चों के एक खेल का नाटक है जिसमें बच्चे रोटी बनाने का खेल खेलते हैं और एक लड़की बिल्ली बनती है। जब खाना बनता है तो सारे बच्चे नाच गाकर खाना खाकर नाच गाकर सो जाते हैं और बाकि खाना वे नींद से उठ करखाने की योजना बनाते हैं।

लेकिन बिल्ली नहीं सोती और वह मौका मिलते ही बाकि का खाना खा जाती है और भाग जाती है। जब वे लोग उठते हैं तो पाते हैं कि खाना तो सारा चट्ट हो गया है। तब वे उस बिल्ली को समझा कर लाते हैं और उससे कहते हैं कि आइंदा इस तरह से खाना मत खाना। वह कहती है मैं तो खाउंगी ही, मैं क्या अगर ऐसे ही सोते रहोगे तो कोई भी खा लेगा। तो इस तरह से बिल्ली उन बच्चों को सतर्क रहने का सबक देती है।

नाटक में अनूप, साहिल, माधव, चिराग, आदित्य, आरकेश, अमित, गुंजन, इकरा,सोफिया, सोनम, काजल, अमन, दुर्गा, अंशुंमन, रेशमी, हुमायरा, प्रिया, वैष्णवी, अनिशा, तथा राकेश आदि 21 बच्चों ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *