Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
शिमला, 12 जुलाई
जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां जरूरतमंद श्रवण बाधितों को श्रवण यंत्र वितरित किए।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां जरूरतमंद श्रवण बाधितों को श्रवण यंत्र वितरित किए।
उपायुक्त ने कहा कि मानवता की सेवा में रेडक्रॉस सोसायटी की अहम भूमिका रहती है, जिसके तहत आज सोसायटी के माध्यम से श्रवण बाधित जरूरतमंदों को हियरिंग ऐड वितरित किए गए है।
उपायुक्त ने इस अवसर पर 4 श्रवण बाधितों को श्रवण यंत्र वितरित किए, जिसमें निखिल गांव व डाकघर झगटान तहसील जुब्बल, गौतम लोअर बाजार शिमला, दीप राम गांव दरघोट डाकघर बागरी तहसील ठियोग और रामसरन शर्मा गांव चबड़ानी डाकघर धरेच तहसील ठियोग शामिल है।
उन्होंने कहा कि श्रवण यंत्र का निर्माण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, मोहाली द्वारा किया गया है। उन्होंने सभी लाभार्थियों को कहा कि यदि मशीनों में किसी प्रकार की खामी सामने आती है तो उसकी सूचना अवश्य प्रदान करें ताकि मशीनों की मरम्मत करवाई जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, जिला रेड क्रॉस सोसायटी से सिद्धार्थ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।