सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के मुल्थान पंचायत में आचानक आग लगने से रिहायशी मकान का एक कमरा पूरी तरह जलकर राख हो गया है। मुल्थान पंचायत प्रधान दुर्गेश कुमारी से मिली जानकारी के अनुसार मुल्थान पंचायत के अंतर्गत शंगरेहड़ गाँव के सुरेश कुमार पुत्र प्यारे लाल के घर में रखे सिलेंडर में आचानक आग लग जाने से लकड़ीनुमा एक कमरा पूरी तरह जलाकर राख हो
गया है और घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है।
उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार शाम लगभग छः बजे घटित हुई है। घर में आग लगने के समय सुरेश कुमार का सारा
परिवार घर के अंदर था। घर में आग लंगने का पता सबसे पहले पड़ोसियों को चला जिस पर पड़ोसियों ने घटना स्थल पर जाकर परिवार को तुरंत बाहर निकाला।
गाँव के लोंगो ने मिलकर घर में लगी आग पर काबू पाया। इस घटना से घर का काफी नुक्सान तो हो गया है मगर किसी भी प्रकार जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
आग लगाने की सूचना पंचायत प्रधान दुर्गेश कुमारी को दी गई जिस पर प्रधान मौके पर पहुंची ओर जब तक कोई सहायता नहीं मिलाती है तब तक उन्होंने अपनी और से पीड़ित सुरेश कुमार, उनकी पत्नी और तीन बच्चे का रात को ठहरने तथा सोने तथा खाने का इंतजाम कर दिया है।