सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के अंतर्गत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटगढ़ में प्रधानाचार्य सहित प्रवक्ताओं व अध्यापकों के पद खाली चलने से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।
स्कूल प्रबंधन के कमेटी के प्रधान सुन्दर सिंह ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटगढ़ में प्रधानाचार्य का एक पद, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, हिंदी के प्रवक्ताओं के एक – एक पद खाली चल रहें हैं। इसके साथ – साथ एक पद पीईटी व एक पद कला अध्यापक का खाली चलने से बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। जिस कारण बच्चों के अविभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है।
इस समस्या के बारे में सम्बन्धित विभाग को कई बार अवगत भी करवाया गया मगर इस पाठशाला में खाली चल रहे प्रधानाचार्य, प्रवक्ताओं व अध्यापकों के पद नहीं भरे गए हैं। जिस कारण बच्चों तथा अविभावकों का सम्बन्धित विभाग व सरकार पर लोगों मे भारी रोष पनपा हुआ है। खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल, स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान सुंन्दर सिंह सहित अविभाभकों ने सरकार से एक बार फिर से मांग की है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटगढ़ में प्रधानाचार्य, प्रवक्ताओं व अध्यापकों के खाली चल रहे पदों को जल्दी भरा जाए।
इस बारे में द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर का कहना है कि यह बड़ी गम्भीर समस्या है पाठशाला कुटगढ़ में खाली चल रहे प्रधानाचार्य, प्रवक्ताओं सहित अध्यापकों के खाली चल रहे पदों को भरने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।