प्रशासनिक कार्यों पर लापरवाही वरतने पर ओशिन शर्मा पर गिरी गाज, बिना पदभार के हुआ तबादला 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

मंडी, 13 सितम्बर

तहसीलदार संधोल के पद पर कार्यरत एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा पर प्रशासनिक व जनहित के कार्यों में देरी को लेकर आखिर गाज गिरी ही गई ओर उनका तबादला बीना नई पोस्टिंग के किया गया है। उन्हें शिमला में प्रदेश के व्यक्तिगत विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है। ओशिन शर्मा अकेली नहीं हैं बल्कि तीन अन्य अधिकारियों को भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं। इन चार अधिकारियों में ओशिन शर्मा, अर्शिया शर्मा, शिखा और मोहित रत्न का नाम शामिल है। उनके तबादला आदेश ऐसे समय में आए हैं जब वह उन्हें दिए गए नोटिस के बाद सुर्खियों में हैं।

उल्लेखनीय है कि ओशिन शर्मा को एसडीएम धर्मपुर ने प्रशासनिक कार्यों पर लापरवाही वरतने तथा लंबित पड़े कार्यों को लेकर नोटिस जारी किया था। डीसी मंडी द्वारा धर्मपुर उपमंडल के कार्यों की समीक्षा के बाद जब कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया तो उसी आधार पर यह नोटिस जारी हुआ था।

ओशिन शर्मा महिलायों के अधिकारों, सामाजिक मुद्दों ओर युवायों को परीक्षायों की तैयारी के विषयों पर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती है जिस कारण उनके पाठकों एवं दर्शकों की संख्या लाखों में है। ऐसे में जब उनके नोटिस की खबर मीडिया में आई तो वह सोशल मीडिया में पाठकों की नजर में ओर भी ज्यादा चर्चित होने लगी है। ऐसे में उनसे जुड़े मामलों पर उनके पाठकों और आलोचकों का काफी ज्यादा ध्यान रहना स्वभाविक है। अब नोटिस जरी होने के तुरंत बाद उनके तबादला आदेश आने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार के जारी तबादला आदेशों में सात एचएएस अधिकारियों को बदला गया है लेकिन इनमें से 4 अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें कोई भी पदभार नहीं दिया गया और उन्हें शिमला में प्रदेश के व्यक्तिगत विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है। अब सोशल मिडिया में लोगों को इस बात का इंतजार है कि भविष्य में सरकार उन्हें किस पद पर और कहां तैनात करने के आदेश जारी करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *