उन्होंने सभी सम्मानित सदस्यों को इस वार्षिक आम बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा की जनकल्याण की इस मुहिम को और अधिक बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें तथा रेड क्रॉस के आदर्श वाक्य को जीवन में उतारने के लिए सभी को साथ में चलाएं ताकि बच्चों को नशे से दूर रखकर मानवीय भावनाओं का विकास सुनिश्चित किया जा सके उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों को जिला रेड क्रॉस मेला में सम्मानित भी किया जाएगा तथा उन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रेड क्रॉस जिला प्रबंधक समिति में जोड़ा जाएगा।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि टीबी के मरीज को अतिरिक्त पोषण के लिए रेड क्रॉस की ओर से भी मदद की जाती है तथा जिले में कोई भी मरीज ऐसा न छूटे जिसे पोषण की कमी हो इसके लिए सभी सदस्य अपनी ओर से यथासंभव मरीजों को अडॉप्ट अथवा स्पॉन्सर भी कर सकते हैं।