नशा छोड़ो खेल से जुडो विषय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम ने प्रेस क्लब आनी टीम को हराया

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
नशा छोड़ो खेल से जुडो थीम के तहत खेल मैदान आनी में  पुलिस और प्रेस  क्लब  आनी व कुमारसैन  के मध्य  क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने कहा कि आज के  युवा नशे जैसी बुराई के दल दल में  फंसते जा रहे हैं। गांव के हर एक युवा को खेलों से जोड़ना जरूरी है ताकी युवा नशे से दूर रह  सके।
समाज को इस दिशा में संदेश देने के लिए आनी के खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रेस क्लब कुमारसैन और प्रेस क्लब आनी और हिमाचल प्रदेश पुलिस के मध्य मैच खेला गया। पहला मैच प्रेस क्लब आनी और प्रेस क्लब कुमारसेन के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले प्रेस क्लब आनी की टीम ने 10 ओवरो में 7 विकटे खोकर 144 रन बनाये। इसके जबाब में प्रेस क्लब कुमारसेन टीम 10 ओवरो में 90 रन बना सके। इस तरह प्रेस क्लब आनी ने 54 रन से मैच जीत लिया।
दूसरा मैच  कुल्लू पुलिस टीम और प्रेस क्लब आनी के मध्य खेला गया जिसमें कूल्लू पुलिस ने पहले खेलते हुए 8 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 138 रन बनाएं। इसके जबाब प्रेस क्लब आनी की टीम 8 ओवरों में मात्र 76 रन बना  सकी। इस तरह दूसरा  मैच कुल्लू पुलिस टीम ने जीता। डीएसपी चंद्रहशेखर ने सभी विजेता खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की।
कुमारसैन प्रेस  क्लब टीम के कप्तान अनिल कंवर के साथ  राकेश मेहता, नीरज सोनी, अमित सूद, आत्मा सिंह, और प्रेस क्लब आनी के प्रधान हरी कृष्ण के साथ नवल ठाकुर, जितेंद्र गुप्ता, राकेश बिन्नी, हितेश भारती, युवराज,  सुरजीत, दिनेश ठाकुर, चमन शर्मा यश्पाल, कामेंटेटर तरजीब कुमार, शिव राज, ललित शर्मा, संदीप गिरि राज, कर्म सिह्, रचना, प्रेमपाल    सहित तीनों टीमों के 40 खिलाड़ियों व टीम एम्पायर को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *