सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 30 सितंबर
आज जिला स्तर पर “सुरक्षित निर्माण अभ्यास” मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त, कुल्लू तोरुल एस रवीश ने प्रदर्शनी का दौरा किया और सुरक्षित निर्माण प्रथाओं से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने विशेष रूप से हिमालयी क्षेत्र में सुरक्षित निर्माण के महत्व को रेखांकित किया। उपायुक्त ने बताया कि सुरक्षित निर्माण मॉडल प्रतियोगिता जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू द्वारा जिले के प्रत्येक शिक्षा खंड में आयोजित की गई थी, और जो प्रतिभागी खंड स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे, उन्होंने इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त मॉडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।