जिला स्तरीय सांस्कृतिक स्पर्धा में पीएम श्री विद्यालय आनी लोकनृत्य में लगातार दसवीं बार रहा विजेता 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर कुल्लू में छात्र वर्ग की जिला स्तरीय सांस्कृतिक स्पर्धा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर चौहान बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए तथा विजेताओं को पारितोषिक बांटे।
इस वर्ष भी राष्ट्रीय लोकनृत्य विजेता 2024 पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी ने सांस्कृतिक स्पर्धा में अपना वर्षों से जारी दबदबा कायम रखा है।
पाठशाला ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में लगातार दसवीं बार विजेता का खिताब अर्जित किया तथा राज्य स्तर पर जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व करेगा। एकलगान में पाठशाला के छात्र रोहित चौधरी तथा संस्कृत गीतिका में पवन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में शास्त्री अध्यापिका आशा देवी के साथ डीपीई एन.सी. ठाकुर तथा पीईटी भुवनेश्वर ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन रहा।
पाठशाला की इस उपलब्धि पर विद्यालय में प्रसन्नता की लहर है। जिला शिक्षा उपनिदेशक अमर चौहान, पाठशाला प्रभारी श्यामानंद, अधीक्षक दिग्विजय सिंह, राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता कुंदन शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता अनीता कौशल, डोला राम, नरेश ठाकुर, गोविंद ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष रमेश कुमार सहित पूरे विद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *