सुरभि न्यूज़ ब्युरो
जोगिंदर नगर, 12 नवंबर
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जोगिंदर नगर में आगामी 14 नवंबर को कैंपस चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में सात्विक ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (वीनस-गांव दुबाली, तहसील बरारा, केसर रोड, अंबाला कैंट, हरियाणा) द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जोगिंदर नगर के परिसर में आयोजित की जाएगी।
आई टी आई प्रिंसिपल जोगिंदर नगर नवीन कुमारी ने बताया कि सात्विक ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (वीनस-गांव दुबाली, तहसील बरारा, केसर रोड, अंबाला कैंट, हरियाणा) द्वारा कैंपस इंटरव्यू किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी की आवश्यकताओं के अनुसार, इसमें आईटीआई पास, डिप्लोमा धारक सभी ट्रेड एवं स्नातक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को रूपये 12000 से 18000 का वेतनमान दिया जाएगा। साथ ही 12 घंटे की शिफ्ट में 85 रुपये प्रति घंटा ओवरटाइम की सुविधा भी प्राप्त होगी। इसके अलावा अनुभवी उम्मीदवारों के वेतन का निर्धारण साक्षात्कार के दौरान उनके अनुभव के आधार पर किया जाएगा। यह भर्ती केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है।
कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न सुविधाएं दी जाएंगी, जिसमें ड्रेस, कैंटीन एवं अंबाला के लिए बस सेवा शामिल हैं। यह एक पूर्णत: वातानुकूलित प्लांट है, जिससे कर्मचारियों को आरामदायक कार्य वातावरण प्राप्त होगा।
सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ बायोडाटा (रिज्यूम), आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक पासपोर्ट फोटो अवश्य लेकर आएं। आवेदकों से अनुरोध है कि वे औपचारिक पोशाक में आएं ताकि वे अपनी प्रोफेशनल पहचान को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकें।अधिक जानकारी के लिए 8219913204, 98167 32263 पर संपर्क कर सकते हैं।
-000-