सुरभि न्यूज़
कुल्लू
कुल्लू में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम ने एक नेपाली मूल की महिला को पौना किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकरी देते हुए बताया कि पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम ने जय नाला समीप शनि मन्दिर में गश्त के दौरान एक महिला निवासी नेपाल हाल रिहायशी सुमारोपा डाकघर कसोल तहसील भुन्तर जिला कुल्लू के कब्ज़ा से 834 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की है।
इस संदर्भ में उपरोक्त आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है ।